राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: बस में सवार महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

कोटा में कोरोना संक्रमण का आतंक लगातार जारी है. वहीं जयपुर उपचार करवाने गई एक महिला भी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद महिला को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बूंदी जिले के हिंडोली में ही गाड़ी से उतार लिया था बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, kota news
बस में सवार महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 18, 2020, 2:59 AM IST

कोटा. जिले में शुक्रवार को पूरे दिन भर में कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. जिनमें सुबह में 10 और शाम को 17 पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई जांच में मिले हैं. इन्हें मिलाकर कोटा जिले में अब तक 932 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. शाम को मिले पॉजिटिव मरीजों में 3 साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव मिला है, जो कि वसुंधरा बिहार बोरखेड़ा निवासी है.

इसके अलावा कोटा से जयपुर उपचार करवाने गई एक महिला भी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में जांच के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है, जो कि श्रीपुरा सब्जी मंडी निवासी है. जानकारी के अनुसार हृदय रोग का उपचार करवाने जयपुर गई थी यह महिला. वहीं जयपुर में महिला की कोरोना जांच भी हुई थी. जिसमें पॉजिटिव होने की जानकारी उसे सफर के दौरान मिली.

ये महिला कोटा के लिए जयपुर से बस में बैठ गई थी, इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बस को ट्रेस किया. इस महिला को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बूंदी जिले के हिंडोली में ही गाड़ी से उतार लिया था.

पढ़ें:राजस्थान सियासी संकट के बीच नागौर में भी बदल सकते हैं समीकरण...

इसके बाद लोक परिवहन की बस को नयापुरा पर रुकवाया गया. जिसमें महज कंडक्टर और ड्राइवर ही मिले. बस में बैठे हुए सभी यात्री नयापुरा के पहले ही बस से उतर गए थे. ऐसे में अब सभी यात्रियों की सूची बनवाई जा रही है, लेकिन निजी बस होने के चलते इस संबंध में जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. हालांकि चिकित्सा विभाग कोटा ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को होम क्वॉरेंटाइन के लिए टोंक वापस भेज दिया है.

25 मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज...

कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. जहां से शुक्रवार को भी 25 मरीज के कोरोना नेगेटिव हो जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अब मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में 110 एक्टिव मरीज रह गए हैं. हालांकि कुछ मरीज वे भी हैं, जो पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details