कोटा. जिले में शुक्रवार को पूरे दिन भर में कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. जिनमें सुबह में 10 और शाम को 17 पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई जांच में मिले हैं. इन्हें मिलाकर कोटा जिले में अब तक 932 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. शाम को मिले पॉजिटिव मरीजों में 3 साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव मिला है, जो कि वसुंधरा बिहार बोरखेड़ा निवासी है.
इसके अलावा कोटा से जयपुर उपचार करवाने गई एक महिला भी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में जांच के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है, जो कि श्रीपुरा सब्जी मंडी निवासी है. जानकारी के अनुसार हृदय रोग का उपचार करवाने जयपुर गई थी यह महिला. वहीं जयपुर में महिला की कोरोना जांच भी हुई थी. जिसमें पॉजिटिव होने की जानकारी उसे सफर के दौरान मिली.
ये महिला कोटा के लिए जयपुर से बस में बैठ गई थी, इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बस को ट्रेस किया. इस महिला को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बूंदी जिले के हिंडोली में ही गाड़ी से उतार लिया था.