रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र में फिर एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उपखण्ड में ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज झालावाड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आए है. वहीं गुरुवार को फिर कोरोना झालावाड़ के रास्ते रामगंजमंडी में आ गया है.
बता दें कि लखारिया गांव की महिला उम्र 20 झालावाड़ हॉस्पिटल में प्रसव करवाने के लिए गई थी. जहां उसकी कोविड 19 की जांच करने पर गुरुवार शाम को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा विभाग ने मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं बीसीएमओ रमेश कुमार के पास सूचना आने पर लखारिया में पुलिस जवानों की मदद से कोरोना स्पोर्ट पर बेरिकेडिंग करवाई गई है.