सांगोद (कोटा).क्षेत्र के भेरूपुरा गांव के पास बुधवार को गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद गेहूं से भरे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते बीच सड़क पर ट्रक धू-धू कर जलने लगी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर भेरूपुरा गांव के पास गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई. ट्रक में सवार लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पल भर में ही आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ने पर ट्रक में सवार लोग पीछे हट गए.