राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gangrape in Kota : ओडिशा से खरीदकर लाई गई किशोरी को कोटा में बेचा, सामूहिक दुष्कर्म भी किया...दो आरोपी गिरफ्तार - Kota latest news

कोटा के सांगोद कस्बे में एक ओडिशा से खरीदकर लाई गई किशोरी को बेचने (A teenager brought from Odisha) का मामला सामने आया है. यही नहीं किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया गया. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

A teenager brought from Odisha
दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2022, 10:59 PM IST

सांगोद(कोटा).बपावर थाना क्षेत्र के एक गांव में ओडिशा से खरीदकर लाई गई एक किशोरी को बेचने (A teenager brought from Odisha) और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो जनों की तलाश जारी है.

कोटा ग्रामीण एसपी कार्यालय सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ओडिशा से कुछ लोग एक नाबालिग किशोरी को काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर बपावर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे और किशोरी को गांव के ही कुछ लोगों को 50 हजार रुपये में बेच दिया. इस दौरान किशोरी के साथ 16 फरवरी की रात तीन बार दुष्कर्म भी हुआ था.

पढ़ें.जयपुर में बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हिरासत में आरोपी

किशोरी ने इन लोगों के चंगुल से निकलकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी बपावर पुलिस को दी. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में कुंजबिहारी मीणा और उसके साथी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में शामिल ओडिसा निवासी शंकर और बारां निवासी देवकरण सेन की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details