कोटा.नेशनल हाईवे 52 पर दरा घाटी में सोमवार देर रात को एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने अनियंत्रित होने के पहले बस की स्पीड कम कर ली थी. जिसके चलते यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खाई में बस गिर जाने के चलते यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिसकर्मियों ने भी बस के एक-एक स्लीपर को चेक कर यात्रियों को बाहर निकाला. दूसरी तरफ बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात भी दरा घाटी में बन गए थे. जिसे जिला पुलिस ने खासी मशक्कत कर खुलवाया.
मोडक थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्लीपर कोच बस जयपुर से इंदौर जा रही थी. घटना 3:30 बजे के आसपास अबली महल के नजदीक हुई है. इसमें बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और 15 से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जिनमें से अधिकांश बस में ही फंस गए थे. जबकि शेष पहले ही कूदकर बाहर आ गए थे. फंसे लोगों को एक-एक करके निकाला गया. इनमें एक दो यात्री को चोट लगी थी, जबकि शेष यात्रियों को चोट नहीं लगी थी. उसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की तरफ भेज दिया गया.