कोटा.शहर के बोरखेड़ा इलाके में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन मोर्चरी के बाहर जमा हो गए और शव उठाने से इनकार करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों की मांग थी कि मृतक परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाए. मृतक बाबूलाल कालबेलिया के परिजनों का आरोप है कि इलाके में बड़े स्तर पर अवैध खनन होता है और कई बार बोरखेड़ा थाने में इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ और राजेश मेश्राम सहित 3 थानों के एसएचओ और पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. मौके पर एसडीएम दीपक मित्तल ने पहुंच कर मृतक बाबूलाल के परिजनों के साथ समझाइश की और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए की सहायता राशि शीघ्र दिलवाने का आश्वाशन दिया.