इटावा (कोटा).जिले के खातोली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक शख्स ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ें- बर्तन मांजने को लेकर दो बहनों में कहासुनी, बड़ी बहन ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
खातोली थाना अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक धनराज पुत्र शम्भूदयाल मीणा गोपालपुरा गांव का निवासी था. उसने गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.