कोटा. जिले के रेलवे कालोनी में एक महिला द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी हैं. जानकारी के अनुसार मृतका मनीषा बाई, बापू कॉलोनी की निवासी थी. जिसने देर रात अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोटा : रेलवे कॉलोनी में विवाहिता ने लगाई फांसी, मौके से मिला सुसाइड नोट
कोटा में एक विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं. रेलवे कॉलोनी थाना ईलाके में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी हैं. मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं.
कोटा- रेलवे कॉलोनी में विवाहिता ने लगायी फांसी...मौके से मिली सुसाइड नोट
इसकी सूचना मृतका के पति योगेंद्र पाराशर ने थाने में दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद मृतका को अस्पताल से ही मोर्चरी ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.