राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनवास में शादी समारोह में लोग उड़ा रहे थे सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, एसडीएम ने लगाया 5000 रुपए का जुर्माना - Latest hindi news of rajasthan

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, कोटा के कनवास में शुक्रवार को कनवास एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान शादी समारोह आयोजनकर्ता से 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of rajasthan
कनवास में शादी समारोह में वसूला गया 5000 रुपए का जुर्माना

By

Published : Apr 16, 2021, 8:16 PM IST

कनवास (कोटा). राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के नियमों की अवहेलना करने वालों और इसकी रोकथाम और प्रभावी क्रियान्विति के लिए कनवास एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा की ओर से जुर्माने की कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने शादी समारोह आयोजनकर्ता से 5000 रुपए का जुर्माना वसूला है.

जानकारी के अनुसार कनवास कस्बे में एक शादी समारोह का अनुमति के बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसील तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा की ओर से औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान देखा कि विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही थी, बिना मास्क के ही लोग समारोह में शामिल थे जिसकी जानकारी कनवास तहसीलदार ने उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा को दी.

जानकारी पर उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौके की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए आयोजनकर्ता बद्रीलाल पुत्र रतनलाल कुमावत पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही आयोजनकर्ता और उपस्थित व्यक्तियों को हिदायत दी गई कि वे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और बिना मास्क विवाह में शामिल न हो.

इसके बाद कनवास कस्बे में भ्रमण के दौरान बिना मास्क वाले 01 व्यक्ति पर 500 रुपए का और एक दुकानदार की ओर से बिना मास्क के सामग्री वितरण करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया. कनवास प्रशासन की ओर से आज कुल 6000 रुपए का जुर्माना लोगों से वसूला गया है.

पढ़ें-गर्मी में गहराया जल संकट, भामाशाहों के रहमोकरम पर स्कूल...बच्चे घर से लाते हैं पानी

एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि कोरोना-महामारी का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है और आमजन में इसका कोई भय नहीं है और लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों की ओर से सोशल डिस्टेसिंग की भी पालना नहीं की जा रही हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ने की अत्यधिक आंशका है. इसलिए आमजन को हिदायत दी गई है कि जुर्माने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना-19 के नियमों का पालन जरूर करें. उपखण्ड कनवास में एसडीएम राजेश डागा की ओर से अब तक 427 व्यक्तियों पर 77,700 रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया जा चूका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details