राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

कोटा के सुकेत थाना क्षेत्र में शनिवार को बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक को नेशनल हाईवे 52 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कोटा न्यूज, सुकेत थाना, नेशनल हाईवे 52 पर दुर्घटना, kota news, suket police station
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Mar 7, 2020, 3:21 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र में शनिवार को बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर होने से मौत हो गई. सूचना पर सुकेत थाना प्रभारी मय जाप्ता मोके पर पहुंचे और शव को सुकेत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.

बोर्ड परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

मिली जानकारी के अनुसार बकानी का दक्ष राठौड़ शनिवार की सुबह 6 बजे 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देने के लिए बाइक पर कोटा के लिये घर से निकला था. रास्ते में पामाखेड़ी के पास नेशनल हाईवे 52 पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें.SMS हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, नई तकनीकी से कैंसर का इलाज कर महिला को दी नई जिंदगी

थाना सुकेत टाउन चौकी प्रभारी सतीश ने बताया कि, बकानी से परीक्षा देने के लिए बाइक से कोटा जाते समय अज्ञात वाहन से टक्कर होने से युवक की मौत हो गई. जिसको सुकेत अस्पताल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने आज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details