रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की धरपकड़, जुआ-सट्टा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को कस्बा रामगंजमंडी में जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 43 हजार 900 रुपये भी जब्त किए गए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी रामगंजमण्डी मंजीत सिंह के निर्देशन में तथा थानाधिकारी थाना रामगंजमण्डी हरिश भारती के नेतृत्व में कार्यरत टीम को 22 सितंबर को जानाकारी मिली कि बाफना पेट्रोल पम्प के सामने, सुकेत रोड रामगंजमण्डी में पिन्टू उर्फ हनीफ की दुकान के ऊपर बने कमरे में 9-10 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे. मकान में जुआ खेलने की सूचना होने से बंद मकान का सर्च वारंट जारी करवाकर दबिश दी गई तो 9 अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया गया. अभियुक्तों के पास से जुआ रकम 43 हजार 900 रुपये और ताश के पत्तों को जब्त किया गया.