राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने 43 हजार 900 रुपये जब्त किए

रामगंजमंडी पुलिस ने बुधवार को छापेमारी के दौरान 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अभियान चलाकर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 43 हजार 900 रुपये भी बरामद किए. सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया.

Police caught nine people gambling
पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा

By

Published : Sep 23, 2020, 9:09 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की धरपकड़, जुआ-सट्टा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को कस्बा रामगंजमंडी में जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 43 हजार 900 रुपये भी जब्त किए गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी रामगंजमण्डी मंजीत सिंह के निर्देशन में तथा थानाधिकारी थाना रामगंजमण्डी हरिश भारती के नेतृत्व में कार्यरत टीम को 22 सितंबर को जानाकारी मिली कि बाफना पेट्रोल पम्प के सामने, सुकेत रोड रामगंजमण्डी में पिन्टू उर्फ हनीफ की दुकान के ऊपर बने कमरे में 9-10 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे. मकान में जुआ खेलने की सूचना होने से बंद मकान का सर्च वारंट जारी करवाकर दबिश दी गई तो 9 अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया गया. अभियुक्तों के पास से जुआ रकम 43 हजार 900 रुपये और ताश के पत्तों को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें:चूरू में बेखौफ चोरों का आतंक, तोड़े मकान और दुकान के ताले, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

मौके पर से आशिफ कुरैशी (29) निवासी रिषभ कोलोनी रामगंजमंडी, मोहम्मद शब्बीर (29) निवासी यादव मोहल्ला रामगंजमंडी, शेख रईस (35) निवासी गरीब नवाज कोलोनी, शहाजुउद्दीन (40) निवासी हनुवंतखेडा रोड, ऐजाज अहमद (40) निवासी कबीर कुटि, अनिस अहमद (47) निवासी बाजार नं. 4, अमजद (38) निवासी गरीब नवाज कोलोनी, शकील (44) निवासी गरीब नवाज कोलोनी, शेराज खान (28) निवासी गणेश कोलोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details