कोटा. जिले में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 89 मरीज मिले हैं. साथ ही चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.
राजस्थान हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जयपुर में सर्वाधिक 101 के बाद कोटा में 89 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा झालावाड़ में 23, बूंदी में 21 और बारां में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही सवाई माधोपुर के भी 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में वैज्ञानिक अधिकारी समेत चार लोग संक्रमित मिले हैं.
चार मरीजों की मौत आई सामने...
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा में बुधवार को कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत भी हुई है. जिसमें सालेड़ा कलां में पॉजिटिव मिले 60 साल के बुजुर्ग की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा उपखंड इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, अब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शव परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है. साथ ही चिकित्सा टीम की मौजूदगी में नियमों का पालन करते हुए मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.