राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में मिले 89 नए कोरोना पॉजिटिव...बुजुर्ग की मौत

कोटा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमिक 89 लोगों की पुष्टि हुई है.

kota news rajasthan news
कोटा के 89 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Sep 9, 2020, 7:16 PM IST

कोटा. जिले में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 89 मरीज मिले हैं. साथ ही चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.

राजस्थान हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जयपुर में सर्वाधिक 101 के बाद कोटा में 89 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा झालावाड़ में 23, बूंदी में 21 और बारां में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही सवाई माधोपुर के भी 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में वैज्ञानिक अधिकारी समेत चार लोग संक्रमित मिले हैं.

चार मरीजों की मौत आई सामने...

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा में बुधवार को कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत भी हुई है. जिसमें सालेड़ा कलां में पॉजिटिव मिले 60 साल के बुजुर्ग की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा उपखंड इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, अब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शव परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है. साथ ही चिकित्सा टीम की मौजूदगी में नियमों का पालन करते हुए मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःदो बेटियों ने रचा इतिहास...17 साल की नौकरी करने के बाद अब बनेंगी सब इंस्पेक्टर

बूंदी.जिले के नैनवां में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को जारी की गई लिस्ट में यहां फिर 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित मिले इन लोगों में नैनवां थाने के तीन पुलिसकर्मी, करवर थाने का एक पुलिसकर्मी और नैनवां CHC के 2 लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःकिसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा

बारां.केलवाड़ा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 4 की फॉलोअप कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, केलवाड़ा में प्रशासन और आमजन लापरवाह लापरवाह हो रहे हैं. क्षेत्र में अब तक 62 कोरोना के मामले सामने आये, 2 की जान गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details