राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश बनी आफत : कोटा जिले में सड़क का करीब 70 फीट हिस्सा टूट कर पानी में बहा, चंबल नदी भी ओवरफ्लो - Chambal river overflows in kota itawah

राजस्थान में मानसून (Monsoon In Rajasthan) की मेहरबानी अब धीरे-धीरे परेशानी का सबब बनती जा रही है. धौलपुर, भरतपुर और अलवर सहित पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कोटा में भी बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते चंबल (Chambal River) नदी उफान पर है. इटावा कस्बे के राजपुरा गांव में नाला टूटने से सड़क का 70 फीट लंबा हिस्सा टूटकर पानी में बह गया.

Monsoon In Rajasthan
Monsoon In Rajasthan

By

Published : Jul 19, 2021, 2:08 PM IST

इटावा (कोटा).राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के साथ-साथ बढ़ती पानी की आवक परेशानी का सबब बनती जा रही है. कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में गत 2 दिनों से हो रही झममझम बारिश अब ग्रामीण क्षेत्र मे आफत बनने लगी है. लगातार बारिश के दौर के चलते खेतो में लबालब पानी भर गया है और ओवरफ्लो होने लगा है. कई जगहों पर घरों में पानी भरने की भी सूचनाएं आ रही हैं.

सड़क हा हिस्सा टूटकर बारिश के पानी में बहा

वहीं बंबूलिया ग्राम पंचायत के राजपुरा गांव को ग्राम पंचायत मुख्यालय और इटावा उपखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले इटावा राजपुरा मार्ग के बीच राजपुरा के पास सड़क का करीब 70 फिट हिस्सा पानी के साथ बह गया और नाला भी टूट गया. जिसके चलते राजपुरा गांव का इटावा उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. सड़क मार्ग ध्वस्त होने के चलते ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : पूर्वी राजस्थान में झमाझम : किसानों के लिए आसमान से अमृत वर्षा, धौलपुर और अलवर सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश

बंबूलिया सरपंच अशोक मीणा ने बताया कि आज सोमवार सुबह लगातार हुई बारिश के बाद खेतो से ओवरफ्लो होकर पानी के बहने के चलते राजपुरा गांव को जोड़ने वाला नाला टूट गया. जिससे करीब 70 फिट सड़क का हिस्सा भी पानी मे बह गया. सरपंच मीणा के अनुसार यह नाला पूर्व में भी 3 बार टूट चुका है. घटिया निर्माण कार्य होने का भी सरपंच ने आरोप लगाया है.

पढ़ें: सीजन की पहली भारी बारिश : अलवर में 20 घंटे बरसे बादल, गांवों में बाढ़ जैसे हालात, घरों मे घुसा पानी

चंबल नदी पर चलने लगी चादर : पानी की बढ़ती आवक के कारण कैथूदा में चंबल नदी उफान पर आ गई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चंबल नदी की झरेर पुलिया पर 3 फीट ऊंची पानी की चादर चल रही है. पुलिया पर पानी आने से इटावा, खातोली और सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं बारां, दिल्ली-बारां और जयपुर जाने वाली बसों का मार्ग भी बदला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details