कोटा.जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर पर कोचिंग छात्र बनकर आए चोरों ने धावा बोल दिया. चोर करीब सात लाख के जेवर चुरा ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं सीसीटीवी में तीन चोर चोरी करते हुए दिख रहे है. जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है.
कोचिंग छात्र बनकर आए बदमाशों ने डॉक्टर के घर से 7 लाख के जेवर चुराए - rajasthan
कोटा में डॉक्टर के घर पर कोचिंग छात्र बनकर आए चोर 7 लाख के जेवर चुरा ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कोचिंग छात्र बनकर आए बदमाशों ने डॉक्टर के घर से 7 लाख के जेवर चुराए
रामपुरा सरकारी अस्पताल में सर्जन डॉ.आरपी शर्मा ने बताया कि वो अस्पताल में थे और उनकी पत्नी कालेज गई हुई थी.इसी बीच तीन चोर घर में घुसे. चोरों ने ड्रॉर में रखे 7 लाख के जेवर चुरा ले गए. वहीं शर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चोरी की सूचना मिलने पर आई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया.वहीं पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल टीम के आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है.