राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने वोटरों को लाने के लिए लगाए लग्जरी वाहन, कोटा में 69.36 फीसदी मतदान

कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर कुल 84162 वोटर थे, जिनमें से 58376 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गांव की सरकारी बिल्डिंगों में बने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारों की तस्वीर देखने को मिली.

Panchayat Election Voting, कोटा न्यूज
कोटा में 69.36 फीसदी मतदान

By

Published : Jan 17, 2020, 6:58 PM IST

कोटा. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले भर की ग्राम पंचायतों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुए. इसमें 5 बजे तक कोटा जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर कुल 84162 वोटर थे. इनमें से 58376 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कोटा में 69.36 फीसदी मतदान

गांव की सरकारी बिल्डिंगों में बने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारों की तस्वीर देखने को मिली. लोगों ने कहा कि गांव के विकास के लिए वे वोट कर रहे हैं. हालांकि कई जगह पर प्रत्याशियों ने लक्जरी वाहन लगाए हुए थे, जिनमें वोटरों को बैठाकर गांव से मतदान केंद्र तक लाया जा रहा था. पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना की शिकायत नहीं है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान पूरा हो गया है.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः राजसमंद में प्रथम चरण में हुआ 46.90 प्रतिशत मतदान

जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव थे. वहां पर जाकर जायजा लिया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान मतदान संपन्न करवाने के लिए लगाए गए थे. साथ ही मतदान दलों में करीब 400 से ज्यादा लोग शामिल है.

सबसे ज्यादा खेड़ा रसूलपुर में 82.12 फ़ीसदी मतदान

सबसे ज्यादा मतदान खेड़ा रसूलपुर में 82.12 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं इसके बाद किशनपुरा तकिया में भी 81.59 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान की बात की जाए तो मांडलिया में 53.97 फ़ीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही अरंडखेड़ा में भी 58.05 फ़ीसदी मतदान हुआ है. कोटा जिले में 162 सरपंच के लिए प्रत्याशी खड़े हुए थे. जिनके भाग्य का फैसला कुछ ही देर में होगा.

यहां पर इतना प्रतिशत हुआ मतदान

ग्राम पंचायत

मतदान प्रतिशत
आरामपुरा 62 प्रतिशत
आलनिया 72.09 प्रतिशत
अरंडखेड़ा 58.05 प्रतिशत
बनियानी 72.43 प्रतिशत
भंवारिया 63.29 प्रतिशत
भीमपुरा 67.52 प्रतिशत
बोराबास 70.69 प्रतिशत
डोळ्या 64.90 प्रतिशत
गंदीफली 75.58 प्रतिशत
गोदल्याहेड़ी 78.09 प्रतिशत
जाखोड़ा 74.47 प्रतिशत
कालियाखेड़ी 73.09 प्रतिशत
कसार 64.97 प्रतिशत
खेड़ा रसूलपुर 82.12 प्रतिशत
किशनपुरा तकिया 81.59 प्रतिशत
कोलाना लक्ष्मीपुरा 70.05 प्रतिशत
मानसगांव 68.71 प्रतिशत
मांडलिया 53.97 प्रतिशत
मंडाना 60.19 प्रतिशत
मवासा 73.55 प्रतिशत
रंगपुर 63.61 प्रतिशत
ताथेड़ 74.90 प्रतिशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details