कोटा. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले भर की ग्राम पंचायतों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुए. इसमें 5 बजे तक कोटा जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर कुल 84162 वोटर थे. इनमें से 58376 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
गांव की सरकारी बिल्डिंगों में बने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारों की तस्वीर देखने को मिली. लोगों ने कहा कि गांव के विकास के लिए वे वोट कर रहे हैं. हालांकि कई जगह पर प्रत्याशियों ने लक्जरी वाहन लगाए हुए थे, जिनमें वोटरों को बैठाकर गांव से मतदान केंद्र तक लाया जा रहा था. पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना की शिकायत नहीं है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान पूरा हो गया है.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020ः राजसमंद में प्रथम चरण में हुआ 46.90 प्रतिशत मतदान
जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव थे. वहां पर जाकर जायजा लिया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान मतदान संपन्न करवाने के लिए लगाए गए थे. साथ ही मतदान दलों में करीब 400 से ज्यादा लोग शामिल है.