कोटा.जिला बैराज से लगातार पानी की निकासी कम की जा रही है. पहले जहां पर 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके चलते कोटा की सभी बस्तियों में से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से सफाई अभियान शुरू कर दिया है.
बैराज अभियंता प्रिया गौतम ने बताया कि बैराज से सात गेट खोलकर 66000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है इन गेटों को 55 फीट खोला गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जवाहर सागर बांध से भी चंबल नदी में 66000 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोटा बैराज से भी लगातार इतनी ही निकासी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हालात सामान्य हैं.