इटावा (कोटा). कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव के समीप बीती देर शाम को एक ट्रैक्टर और एक बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सवार एक 65 वर्षीय वृद्धा महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और मृतका के शव को इटावा स्थल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अयाना एसएचओ राजेंद्र मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुर्जनपुरा गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई है, जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई है.
इटावा में ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, सवार वृद्धा की मौत - इटावा में ट्रैक्टर से महिला की मौत
इटावा कोटा ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार वृद्धा महिला को टक्कर मार दी. जिसके उपरांत ट्रेक्टर के नीचे दबने से महिता की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना अयाना के दुर्जनपुरा गांव में हुई. मृतका जानकी बाई (65) दुर्जनपुरा गांव की निवासी थी. बता दे कि इस घटना के बाद अयाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़े.भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के पुत्र जगदीश ने रिपोर्ट दी है कि वह अपने खेत से अपनी मां और पत्नी के साथ अपने घर लौट रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि टक्कर लगते ही उसकी मां जानकी बाई की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है. और मामले की जांच की जा रही है. मृतका जानकी बाई (65) दुर्जनपुरा गांव की निवासी थी. इसके बाद वही अयाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.