कोटा. जिले में कोरोना का कहर जारी है. चिकित्सा विभाग की रविवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस रिपोर्ट में बूंदी, सांगोद, रामगंजमंडी और ताथेड के पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4609 हो गया है.
मेडिकल कॉलेज से जारी रविवार सुबह की रिपोर्ट में कोटा के अलावा बारां से 13, सवाई माधोपुर से 3, रावतभाटा से 2 और लाखेरी से 1 मरीज संक्रमित मिला है. सबसे अधिक मरीज श्रीनाथपुरम से देखने को मिले हैं. वहीं सांगोद, बोरखेड़ा, पाटन पोल, गुमानपुरा, रेलवे कॉलोनी थाना, तलवंडी, शिवनगर पुलिस लाइन, खेड़ली फाटक, राजीव गांधी नगर, पार्श्वनाथ पुरम, चंबल कॉलोनी सकतपुरा, अनंतपुरा, रंगबाड़ी, नयापुरा थाना, शक्ति नगर दादाबाड़ी, कोटडी सहित कई इलाकों से संक्रमित मिले हैं.