राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में कोरोना के 52 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 4,609 - kota news

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के कोटा जिले से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,609 हो गया है.

corona update of kota,  कोटा की खबर
corona update of kota, कोटा की खबर

By

Published : Aug 23, 2020, 4:44 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना का कहर जारी है. चिकित्सा विभाग की रविवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस रिपोर्ट में बूंदी, सांगोद, रामगंजमंडी और ताथेड के पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4609 हो गया है.

मेडिकल कॉलेज से जारी रविवार सुबह की रिपोर्ट में कोटा के अलावा बारां से 13, सवाई माधोपुर से 3, रावतभाटा से 2 और लाखेरी से 1 मरीज संक्रमित मिला है. सबसे अधिक मरीज श्रीनाथपुरम से देखने को मिले हैं. वहीं सांगोद, बोरखेड़ा, पाटन पोल, गुमानपुरा, रेलवे कॉलोनी थाना, तलवंडी, शिवनगर पुलिस लाइन, खेड़ली फाटक, राजीव गांधी नगर, पार्श्वनाथ पुरम, चंबल कॉलोनी सकतपुरा, अनंतपुरा, रंगबाड़ी, नयापुरा थाना, शक्ति नगर दादाबाड़ी, कोटडी सहित कई इलाकों से संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 697 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 69,961...अब तक 950 की मौत

बता दें कि रविवार सुबह प्रदेश से 697 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,961 पहुंच गई है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, अब तक इस बीमारी से 950 मरीजों की मौत प्रदेश में हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details