राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर 5 युवकों ने किया महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - राजस्थान

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में नौकरी का झांसा देकर शुक्रवार को पांच युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी पकड़े गए

By

Published : Jul 13, 2019, 8:50 PM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में महिला को नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने महज 12 घंटे में ही सामूहिक दुष्कर्म के 5 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.

सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी पकड़े गए

मामले का खुलासा करते हुए उद्योग नगर थाना अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दुर्गेश गौतम नामक व्यक्ति ने व्यक्ति उसे नौकरी का झांसा देकर प्रेम नगर स्थित अफॉर्डेबल हाउसिंग के एक फ्लैट में लेकर आया. जहां पर उसके 4 साथी पहले से मौजूद थे. महिला ने कहा कि यहां तो कोई नौकरी नहीं है और यह लोग कौन है ऐसा पूछने पर, दुर्गेश ने कहा कि कुछ देर रुको अभी सब बता देंगे. इसके बाद दुर्गेश और उसके साथियों ने महिला के साथ कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और इसके बहाने ब्लैकमेल कर उन सभी ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मौका पाकर बाथरूम में जाकर अपनी बहन को फोन कर पूरी घटना के बारे में बताया.

जिसके बाद सभी पांचों आरोपी महिला को कमरे पर छोड़ मौके से फरार हो गए. उक्त प्रकरण पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और पीछा करते हुए भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र में सलावतिया के पास एक ढाबे के बाहर खड़ी इनोवा कार से चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य अभियुक्त दुर्गेश गौतम अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भेजी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details