राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी सागर डैम में एक दिन में आया 7 फीट पानी, 5 गेट खोले - गांधी सागर बांध का जलस्तर बढ़ा

लगातार बारिश के चलते चंबल नदी में पानी की आवक जारी है. गांधी सागर बांध में एक ही दिन में 7 फीट पानी आया है. इसके बाद डैम के 5 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

Gandhi Sagar Dam water Level Up
गांधी सागर बांध का जलस्तर बढ़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 8:13 PM IST

कोटा.मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के चलते चंबल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है. इसके चलते गांधी सागर बांध में एक दिन में ही 7 फीट से ज्यादा पानी आ गया है. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक जहां गांधी सागर बांध का लेवल 1301.61 फीट था, वह 11:30 बजे तक बढ़कर 1308.04 फीट हो गया.

आरपीएस को भरेंगे फुल:जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता कोटा भारतरत्न गौड़ का कहना है कि अभी राजस्थान के तीनों डैम राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर और कोटा बैराज से पानी की निकासी नहीं की जाएगी. वर्तमान में आरपीएस (राणा प्रताप सागर) डैम का लेवल 1144.46 फीट है, जबकि इसका फुल गेज 1157.50 फीट है. ऐसे में अभी यह 13 फीट खाली है, जिसे फुल किया जाएगा. दूसरी तरफ जवाहर सागर डैम और कोटा बैराज दोनों बैलेंसिंग रिजर्वॉयर हैं. इनमें जितना पानी आएगा उतना डिस्चार्ज किया जाएगा. यह अक्सर 95 फीसदी के आसपास ही भरे रहते हैं.

कोटा के डैम के हालात

ये भी पढ़ें. जिले में बारिश का दौर जारी, माउंटआबू में हुई 137 MM बारिश, बहने लगे झरने

5 गेट खोले गए : गांधी सागर डैम में पानी की कुल क्षमता 7164.94 मिलियन क्यूबिक मीटर है. बीते 24 घंटे में ही 1114.49 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ गया है. साथ ही लगातार जलस्तर भी बढ़ रहा है. वर्तमान में भी 4,51,686 क्यूसेक पानी की आवक गांधी सागर बांध में हो रही है. इसके चलते गांधी सागर बांध के 5 गेट खोलकर 95,854 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details