कोटा.मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश से गांधी सागर बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में वहां से लगातार पानी की निकासी की जा रही है इसके चलते चंबल नदी उफान पर है, और वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोटा बैराज से भी लगातार पानी की निकासी की जा रही है.
चंबल नदी बह रही खतरे निशान के ऊपर पर ऐसे में 6 लाख 3 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है. जिससे चंबल नदी कोटा से लेकर धौलपुर तक खतरे के निशान पर बन रही है.
यह भी पढ़ें- NEET- 2019 संशोधित परिणामः अब पास हुए बिना ही मिलेगा एडमिशन...जानें कैसे
बैराज के अभियंता हरीश तिवाड़ी ने बताया कि कोटा बैराज से 19 गेट खोलकर चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. बैराज के गेटों को 630 फीट खोलकर पानी की निकासी हो रही है. जबकि कुल पानी छोड़ने की क्षमता 798 फीट है. इसके चलते कैथूनीपोल से कोटा बैराज जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर नवनिर्मित बैराज के समानांतर पुल पर से आवागमन रोक दिया है.