कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन युवकों से दो मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. इस घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है. पांचों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. इनकी नाम और पहचान दोनों पीड़ित निजी सहायकों के सामने शिनाख्त परेड कराने के बाद की जाएगी.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सहायक जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह के अस्पताल में उपचार के दौरान हुए पर्चा बयान के आधार पर बताया है कि वे दोनों बुधवार देर रात को करीब 12ः30 शक्ति नगर स्थित लोकसभा के कैंप ऑफिस के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार 6 से 7 व्यक्तियों ने हत्या की नियत से उन्हें टक्कर मार दी.
पढ़ेंःOm Birla PA Assaulted : लोकसभा स्पीकर के पीए के साथ मारपीट, मोबाइल भी छीना
साथ ही उनके पास खड़ी कार को भी युवकों ने टक्कर मार दी थी. जिससे कार को भी नुकसान पहुंचा. घटना के बाद एक अन्य बाइक चालक भी मौके पर आ गया था. उसने भी गालीगलौच और मारपीट की. आरोपी इस दौरान राघवेंद्र सिंह के दो मोबाइल भी ले भागे. बाद में कैंप ऑफिस से अन्य लोग वहां पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस भी मौके पर आई और अस्पताल में ले जाया गया. इस मामले में पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ेंःViral Video of Jhunjhunu : पैसे मांगने से गुस्साए पिता ने मां-बेटी को पीटा, 4 को किया डिटेन
जीवनधर जैन के पैर व कंधे में फैक्चरः निजी सहायक जीवनधर जैन के इस घटना में फैक्चर हुए हैं. जिसमें दाहिने पैर की जांघ के पास और कंधे में चोट आई है. इसके साथ ही राघवेंद्र के शरीर पर भी कई चोटें आई हैं. दोनों को दादाबाड़ी स्थित भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है. एसपी चौधरी ने बताया कि घटना के बाद वे और पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न खमेसरा भी मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया.