दीगोद (कोटा).दीगोद उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दीगोद उपखण्ड क्षेत्र की 45 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. डागा की मौजूदगी में सोमवार को अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में जेसीबी मशीन की सहायता से 45 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया.
दीगोद उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया, ग्राम रामपुरिया में चारागाह भूमि में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत लाखसनीजा को सौंपने की कार्रवाई की गई. लाॅकडाउन के समय में गांवों में रोजगार की आवश्यकता के अनुरूप राजकीय चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर मनरेगा में चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.