कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में पास करने की एवज में छात्राओं से अस्मत मांगने के मामले में सोमवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में 4200 पेज का चालान पेश किया है. इसमें तीनों आरोपी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार, स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल और ईशा यादव के खिलाफ 31 गवाह तैयार किए गए हैं. साथ ही 52 कागजातों के एविडेंस भी न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं.
दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश पाठक के अनुसार करीब 2500 से 3000 पेज के बीच में सबूत हैं. मामले में एफएसएल जांच और गिरीश परमार के मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो भी जोड़े गए हैं. इसके अलावा अर्पित अग्रवाल, ईशा यादव और गिरीश परमार के बीच हुई घंटों बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट भी बतौर सबूत चालान के साथ पेश की गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों की कॉपी में मिली अर्पित अग्रवाल और ईशा यादव की हैंडराइटिंग के नमूने भी इस में जोड़े गए हैं.