इटावा (कोटा).कोटा जिले में बढ़ रहा कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रवेश करने लगा है. इस कड़ी में रविवार को सुल्तानपुर कस्बे की सरस्वती कॉलोनी में 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है.
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद चिकित्सा विभाग मौके पर पहुंचा. जहां एसडीएम जब्बर सिंह, नायब तहसीलदार भरत यादव और सीआई छोटूलाल मीणा समेत चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं, विभाग द्वारा पॉजिटिव युवक के इलाके का सर्वेकर पूरी बस्ती को सील कर दिया गया है, जहां 100 मीटर के एरिया को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन सतर्क पढ़ेंःजयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा
वहीं, कोटा की चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों के सैंपल लेना शुरु किया. गौरतलब है कि सुल्तानपुर कस्बा अब तक कोरोना मुक्त था, लेकिन रविवार सुबह आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे कस्बे में दशहत मच गया है.
सुल्तानपुर में 40 वर्षीय व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव जानकारी के अनुसार यह युवक अपने जीजा के साथ सूरत से कार द्वारा 2 जुलाई को कोटा आया था, जहां से यह सुल्तानपुर आया. 2 दिन यहीं रहा और फिर जब उसके जीजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो यह सुल्तानपुर से बस में बैठकर कोटा चला गया. जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को बीच रास्ते से उतारा और संदिग्ध मानकर इसका सैंपल जांच के लिए भेजा. जहां इसकी जांच पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंःराजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले
वहीं, अब प्रसाशन ने लोगों से एहतियातन के तौर पर सरकार की सुरक्षा एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है. साथ ही मास्क लगाकर रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के भी निर्देश दिए है.