इटावा (कोटा). जिले के अयाना थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव के पास स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक अधेड़ व्यक्ति के साथ 4 व्यक्तियों ने गांव का रास्ता पूछने के नाम पर अधेड़ को रोककर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद छीनाझपटी की और मारपीट कर उसके पास बेग में रखे 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने उक्त व्यक्तियों के साथ संघर्ष भी किया, लेकिन निराशा हाथ लगी और अधेड़ व्यक्ति लूट का शिकार हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने अयाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.