कोटा.शहर पुलिस ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 100 दिन की कार्य योजना के तहत अपराधियों को पकड़ने का काम शुरू किया है. इसी के तहत 4 आरोपियों को उद्योग नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है. इन आरोपियों के पास से 5 फायर आर्म्स बरामद हुए. इनमें तीन अवैध देसी कट्टे, दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. चारों आरोपियों पर 41 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें अवैध हथियार, मारपीट, जानलेवा हमला, एससी-एसटी, एनडीपीएस एक्ट सहित कई मुकदमों में दर्ज हैं.
पुलिस उप अधीक्षक पंचम धर्मवीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग चार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है. इनमें दौसा जिले के महुआ थाना इलाके के समलेटी निवासी नवीन खान उर्फ ओबामा उर्फ नावेद उर्फ नदीम के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इसी तरह से बोरखेड़ा थाना के मंडीपाड़ा माताजी मंदिर के पास रहने वाले अजय मेवाड़ा उर्फ अज्जू पलटा के पास से एक देशी कट्टा वह एक पिस्टल जब्त की गई है. अजय पलटा शुभम मेहरा गैंग के लिए काम करता था.