सांगोद (कोटा).कस्बे के एक मोहल्ले से एक साथ 4 डेंगू के मरीज सामने आए है. शहर के टोडीपाड़ा मोहल्ले में चार बच्चों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. परिजनों ने बुखार के बाद सभी बच्चों की जांच सांगोद हॉस्पिटल में करवाई. जहां डॉक्टर के बताए अनुसार जांच की उचित व्यवस्था अस्पताल में नहीं होने के कारण परिजनों ने बच्चों की बाहर से जांच करवाई. जिसके बाद जांच रिपोर्ट में चारों बच्चों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया.
परिजनों ने बताया सांगोद अस्पताल में डेंगू के इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण डेंगू पीड़ित चारों बच्चों को अब परिजन कोटा ले जा रहे हैं. एक ही मोहल्ले से 4 बच्चों के डेंगू से पॉजिटिव पाए जाने से मोहल्ले में हड़कंप सा मच गया है. वहीं इसके बाद हर कोई एहतियात के तौर पर घर में काफी दिनों से एकत्रित पानी को साफ करने में जुट गया है.