रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी में आईपीएल पर सट्टे की खाईवाली करते पुलिस ने चार आरोपियों को 34 लाख 35 हजार का सट्टे के हिसाब सहित 10 हजार 807 रुपए नकद, 7 मोबाइल फोन, 1 एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 4 बाइक बरामद की है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया, वर्तमान चल रहे इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली पर 21 अप्रैल को जिला विशेष टीम और थाना रामगंजमण्डी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुऐ आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के पास से नगदी, मोबाइल, बाइक/स्कूटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें:भरतपुर: कामां में IPL सट्टेबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, टीम गठित
बता दें, 9 अप्रैल से क्रिकेट जगत में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट आईपीएल का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजन किया जा रहा है. जिला कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली करने वालों पर निगरानी रखने और ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत्त कोटा ने टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसमें विशेष टीम द्वारा आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया. ऐसे में अपराधियों की दिनचर्या पर निगरानी रखकर सूचना एकत्रित की जा रही थी. जिला स्पेशल टीम व साइबर सेल सदस्य भूपेन्द्र नागर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना रामगंजमण्डी कस्बे की आदर्श कॉलोनी के एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर बड़े स्तर पर सट्टेबाजी की खाईवाली कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: राजाखेड़ा में जुआ खेलते हुए 8 जुआरी गिरफ्तार, 36 हजार से अधिक जब्त
सूचना विश्वसनीय होने पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्रिकेट मैचों पर सट्टेबीजी की खाईवाली करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामलक्षमण पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना रामगंजमण्डी हरीश भारती और नरेन्द्र सुन्दरीवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. इस पर जिला विशेष टीम और थाना रामगंजमण्डी पुलिस द्वारा मुखबीर ने बताए स्थान पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनमें गुलशन (35) पुत्र आत्माराम निवासी बाजार नंहर- 3 रामगंजमंडी, अमित सिंह उर्फ मितू सरदार (35) पुत्र मंजीत सिंह निवासी बाजार नंबर 3 रामगंजमंडी हाल आदर्श कॉलोनी रामगंजमंडी थाना रामगंजमंडी जिला कोटा, मनोज मेवाड़ा (52) पुत्र प्रभूलाल निवासी श्रद्धा श्री कॉलोनी विजयनगर इन्दौर मध्य प्रदेश हाल बाजार नंबर- 3 यादव मोहल्ला रामगंजमंडी जिला कोटा और मुकेश (48) पुत्र राजेन्द्र निवासी बाजार नंबर 6 रामगंजमंडी जिला कोटा कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया. टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पकड़े गए अपराधियों से मामले में शामिल रहे अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पकड़े गए चार अपराधियों से मामले में शामिल रहे अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.