रामगंजमंडी (कोटा)जिले केरामगंजमंडी इलाके में पुलिस ने कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
बता दें कि 5 अगस्त को कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला पर उनके कार्यलय पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया था, जहां निजी अस्पताल में उनका अभी भी इलाज जारी है. इस हमले को लेकर कोटा के स्टोन व्यापारियों में भारी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.