राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव: मेयर प्रत्याशी राजीव अग्रवाल बोले- 41 का जादुई आंकड़ा पार करेंगे धारीवाल

कोटा में दक्षिण नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों की जयपुर में बाड़ेबंदी हुई थी. जहां से सीधे वे लोग मंगलवार को कोटा पहुंचे. इनमें, 39 पार्षद हैं जिनमें से तीन निर्दलीय शामिल भी हैं. इस दौरान सभी पार्षदों को सर्किल पर उतारा गया, जहां उनकी ओर से नगर निगम चुनाव के लिए वोट किए गए.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
जिले में कराए जा रहे दक्षिण नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 10, 2020, 1:53 PM IST

कोटा.दक्षिण नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों की जयपुर में बाड़ेबंदी हुई थी. जहां से सीधे वे लोग मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे. वहीं एक बस में सवार होकर 39 पार्षद हैं जिनमें तीन निर्दलीय शामिल थे. वह सर्किल पर उतरे यहां से नगर निगम चुनाव के लिए वोट किए गए. साथ ही सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाई और इसमें इनका नेतृत्व महापौर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी राजीव अग्रवाल कर रहे थे.

जिले में कराए जा रहे दक्षिण नगर निगम चुनाव

उनका कहना है कि 39 पार्षद उनके साथ हैं. जब उनसे पूछा गया कि जादुई आंकड़ा 41 का है तो वह कहां से आएगा. इसपर उन्होंने कहा कि सब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जादू करेंगे, जो पार्षद उनके साथ आए हैं वह उन्हें मत करेंगे. साथ ही भाजपा के साथ गए पार्षद भी उनको वोट डालेंगे.

इन सभी पार्षदों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेंद्र सांखला व पूर्व पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना सहित अन्य कांग्रेस के नेता पहुंचे थे. जहां पर एक-एक कर उनको गिनते हुए बस से नीचे उतारा गया. जहां से उन्हें पुलिस की नजबंदी में रखा गया है. जहां से ये लोग वोटिंग करने के लिए नगर निगम में गए हैं.

पढ़ें:अजमेर: पटाखा व्यापारियों ने की पटाखे पर रोक हटाने की मांग, कहा- करोड़ों का हो सकता है नुकसान

यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, क्योंकि दोनों के 36-36 पार्षद जीत के आए थे. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के पास चार निर्दलीय हैं और कांग्रेस के पास तीन मौजूद थे. भाजपा के बागी ओम गुंजल का कहना है कि वे वोट देने पहुंचेंगे ये उनकी मर्जी होगी कि वे किसको वोट देंगे. यहांपर कांग्रेस पार्टी के राजीव अग्रवाल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के विवेक राजवंशी से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details