कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 37 नए पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसके बाद कोटा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,912 पर पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है.
इस संक्रमण से अब तक कोटा में 66 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में से अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही जिले में कोरोना के 1,831 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और वर्तमान में 2,015 एक्टिव केस हैं. वहीं, आलनिया स्थित कोविड केयर सेंटर में 102 मरीजों को रखा गया है.
वहीं, कोटा में बुधवार को 1,190 लोगों का सैंपल लिया गया. साथ ही दो मरीजों की मौत दर्ज की गई. उनमें 70 वर्षीय विज्ञान नगर निवासी बुजुर्ग शामिल है, जो कि 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था.