इटावा (कोटा). एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक खेड़ली महाराजा गांव का रहने वाला था. अभी आत्महत्या के पीछे की वजहें सामने नहीं आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:चित्तौडगढ़ में 136 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या की
जहाजपुर क्षेत्र के अमरवासी गांव में एक मामूली सी बात पर पति ने अपनी ही पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया और आरोपी पति को हिरासत में. पुलिस पति से पूछताछ कर रही है. हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
अवैध शराब बरामद
होली के त्योहार पर होने वाली अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस ने भांकरोटा थाना इलाके में 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 110 पेटी शराब बरामद की है.