कोटा: गढ़ पैलेस के राव माधो सिंह म्यूजियम में हुई चोरी की एफआईआर के अनुसार 1 घंटे में 34 चांदी के एंटीक आइटम की चोरी की गई है. यह सभी दुर्लभ व अमूल्य आइटम थे. साथ ही करीब 200 साल पुराने आइटम बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में राव माधो सिंह म्यूजियम ट्रस्ट कुछ नहीं बोल रहा है.
म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े लोगों को पूर्व राजपरिवार ने कोई भी जानकारी मीडिया से साझा करने से इनकार कर दिया है. पुलिस भी इस संबंध में जानकारी देने से कतरा रही है. हालांकि इस पूरे मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार 1 घंटे में 34 चांदी के एंटीक आइटम की चोरी की गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: राव माधो सिंह म्यूजियम पूरी तरह से सीसीटीवी सर्विलांस पर है. इसमें चोरी करते हुए 2 चोर भी कैद हुए हैं. म्यूजियम के क्यूरेटर पंडित आशुतोष दाधीच ने एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 26 फरवरी की देर रात 12:25 पर दो चोर दीवार कूदकर म्यूजियम में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद एक चोर अंदर चोरी कर रहा था जबकि दूसरा पहरेदारी में जुटा दिखा. कुछ ही देर में चोर शोकेस में रखे चांदी के एंटीक आइटम्स को बैग में भरकर फरार हो गए. इनके जाने का समय 1:26 का सीसीटीवी में कैद हुआ है. ऐसे में दो चोरों ने 1 घंटे में ही इस पूरी चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान दो सिक्योरिटी गार्ड भी ड्यूटी पर थे, हालांकि उनके सो जाने की बात सामने आ रही है.