राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों का अटका पड़ा है 30 करोड़ की फसल का भुगतान, कांग्रेस कमेटी ने जताया विरोध

किसानों का 30 करोड़ की फसल का भुगतान को लेकर कांग्रेस कमेटी ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) और राजफेड का भुगतान अटका हुआ है.

By

Published : May 17, 2019, 8:14 PM IST

किसानों का अटका पड़ा है 30 करोड़ की फसल का भुगतान, कांग्रेस कमेटी ने किया ज्ञापन सौंप जताया विरोध

कोटा. शहर कांग्रेस कमेटी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) व राजफेड से किसानों की फसलों का करीब 30 करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है. जिसके चलते किसान काफी परेशान हो रहे हैं. किसानों के घरों में बहन बेटियों की शादियों को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस के महासचिव विपिन बरथुनिया ने बताया कि कई किसानों के घर में बहन बेटियों की शादी होने जा रही है. बच्चों के एडमिशन करवाना है. इस पर फसल का भुगतान नहीं होने पर किसान काफी चिंतित है. कांग्रेस कमेटी के नेता रमेश आहूजा ने बताया कि एफसीआई व राजफेड ने किसानों से गेहूं तो खरीद लिए लेकिन किसानों को भुगतान के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं. शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर किसानों का जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो किसानों के साथ शहर की हर सड़क को जाम कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details