राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः रामगंजमंडी में कोरोना के 3 नए मामले, चिकित्सा विभाग की टीम ने लिया जायजा

कोटा के रामगंजमंडी में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमित के घर से 100 मीटर तक जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है. इसके साथ ही रामगंजमंडी में रविवार को रैंडम सैंपल की टीम कोटा से बुलाई गई.

kota corona update, कोटा कोरोना अपडेट
रामगंजमंडी में 3 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 19, 2020, 1:57 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखंड क्षेत्र में शनिवार को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. बीते तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव आने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले गुरुवार को एक व्यापारी की पत्नी संक्रमित मिली थी. शनिवार को चेचट क्षेत्र के रीछी गांव का एक अधेड़ कोटा अस्पताल में जांच के बाद पॉजिटिव मिला. जिसके बाद रामगंजमंडी प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर जायजा लिया.

रामगंजमंडी में 3 नए कोरोना संक्रमित

गांव में संक्रमित के घर से 100 मीटर तक जीरो मोबिलिटी घोषित की गई है. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने अधेड़ के परिजनों और ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर उनका स्वास्थय परिक्षण किया. जानकारी के अनुसार रिछी गांव के अधेड़ व्यक्ति को पैर में कुछ परेशानी थी. ऐसे में वह 15 दिन पहले कोटा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए गया था. अस्पताल में नियमानुसार उसकी कोरोना जांच करवाई गई, रिपोर्ट में अधेड़ पॉजिटिव मिला.

पढ़ेंःसीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची

पॉजिटिव व्यक्ति के पुत्र ने बताया कि, उसके पिता के पैर में सूजन आ रही थी जिससे उनको चलने में परेशानी होती थी. लेकिन उसके पिताजी को खांसी- जुकाम और बुखार समेत कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, फिर भी उनको कोरोना हो गया. इससे यह स्पष्ट है कि बिना लक्षणों के भी कोरोना हो सकता है.

वहीं, ढाबादेह में एक युवक अहमदाबाद से आया था. जिसको आंखों में प्रॉब्लम होने पर वह झालावाड़ अस्पताल चेक करवाने गया. जहां युवक की कोरोना जांच भी हुी जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. चिकित्सा विभाग ने मरीज को झालावाड़ अस्पताल रैफर कर दिया. कोरोना संक्रमण को रामगंजमंडी में फैलने से रोकने के लिए रविवार को रैंडम सैंपल की टीम कोटा से बुलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details