इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 सदस्य दल इटावा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचा. जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
पढ़ेंःट्वीटर अकाउंट ब्लॉक करने पर रार, डोटासरा बोले-ट्विटर केंद्र सरकार के दवाब में काम कर रही है
टीम ने गिरधरपुरा गांव पहुंचकर वहां हुए नुकसान का आंकलन किया. साथ ही ग्रामीणों से उनके नुकसान की जानकारियां ली है. इस टीम में सेंट्रल से आए गृह मंत्रालय के संयुक्त संचिव सुमन्त सिंह, वित्त मंत्रालय के सलाहकार आरबी कौल, जल संसाधन मंत्रालय के निदेशक एचएस सेंगर शामिल हैं. साथ ही टीम के साथ कोटा कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़, संभागीय आयुक्त केसी मीणा और पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा भी मोके पर पहुंचे हैं.