राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः इटावा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान, आंकलन करने पहुंचा 3 सदस्य दल...विधायक भी साथ - अतिवृष्टि का आंकलन करने पहुंची टीम

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए 3 सदस्य दल दौरा करने पहुंचे. टीम ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याओं को भी जाना.

इटावा की खबर, etawah news
इटावा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान

By

Published : Aug 12, 2021, 4:05 PM IST

इटावा (कोटा). इटावा उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 सदस्य दल इटावा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचा. जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

पढ़ेंःट्वीटर अकाउंट ब्लॉक करने पर रार, डोटासरा बोले-ट्विटर केंद्र सरकार के दवाब में काम कर रही है

टीम ने गिरधरपुरा गांव पहुंचकर वहां हुए नुकसान का आंकलन किया. साथ ही ग्रामीणों से उनके नुकसान की जानकारियां ली है. इस टीम में सेंट्रल से आए गृह मंत्रालय के संयुक्त संचिव सुमन्त सिंह, वित्त मंत्रालय के सलाहकार आरबी कौल, जल संसाधन मंत्रालय के निदेशक एचएस सेंगर शामिल हैं. साथ ही टीम के साथ कोटा कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़, संभागीय आयुक्त केसी मीणा और पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा भी मोके पर पहुंचे हैं.

यहां नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान टीम जब नुकसान का आंकलन करने पहुंची है तो उस दौरान इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, डीएसपी विजयशंकर शर्मा सहित उपखंड क्षेत्र का प्रशासनिक लवाजमा भी साथ है.

पढ़ेंःनारायणपुरा में 'नारायण' : कालीसिंध में उफान के कारण टापू बना गांव...SDRF नाव से डॉक्टर्स की टीम लेकर पहुंची, प्रसूता को किया रेस्क्यू

कोटा में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने से हालात बिगड़ने लगे हैं. भारी बारिश के कारण इटावा-खातोली के बाद अब सांगोद कस्बे में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details