कोटा. शहर के नयापुरा थाना इलाके से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के बोरखेड़ा में गुरुवार को ट्रेन कटकर 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया, जिनमें से दो व्यक्तियों की शिनाख्त हो गई है. बाकी एक शव की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. नयापुरा थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि तीनों नशे के आदी थे और यह नशे में ही रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे. इन्हें ट्रेन के आने का पता नहीं चला, जिसके चलते इनकी मौत ट्रेन से टक्कर लगने से हो गई.
घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन हुई: नयापुरा थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो के अनुसार, घटना दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बोरखेड़ा फ्लाईओवर से जंक्शन की तरफ जा रहे रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुई. रेलवे के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सबसे पहले बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. उसके बाद नयापुरा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.