कोटा.दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में हुई 70 लाख रुपए की चोरी के मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक मुख्य आरोपी और दो सह आरोपी हैं. पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपए की बरामद कर ली है. जीआरपी थाना अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी और तेजस राजधानी ट्रेन का कोच अटेंडेंट भरतपुर जिले के ककरुआ निवासी 22 वर्षीय योगेश कुमार, उसका सगा भाई मनोज जाटव और चचेरा भाई रॉकी जाटव को गिरफ्तार किया है. इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ताल जारी है.
बता दें कि 12 दिसंबर की रात को ट्रेन नंबर 20952 तेजस राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली स्टेशन से पीड़ित लोहित रेगर ट्रेन में सवार हुआ था. यह मुंबई जा रहा था. उसके पास दिल्ली निवासी उसके मालिक विकास सरदाना के दिए हुई जेवरात और नकदी थे. विकास सरदाना की रिपोर्ट पर 14 दिसंबर को जीआरपी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें करीब 540 ग्राम सोने के जेवरात जिनका मूल्य 33.50 लाख रुपए और 36.50 लाख नकदी चोरी होने की बात बताई गई. चोरी का आरोप कोच अटेंडेंट पर लगाया गया था.
पढ़ें. तेजस राजधानी एक्सप्रेस से 70 लाख के जेवर और नकदी चोरी, बातों में फंसाकर बैग लेकर फरार हुए कोच अटेंडेंट
कोटा में उतरे और टैक्सी से पहुंच गए हिंडौन व बयाना :पुलिस पूछताछ में सामने आया किदोनों कोच अटेंडेंट पहले से ही चोरी के लिए तैयार थे. लोहित रेगर ने उन्हें बताया था कि इसमें जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी हैं, इसपर दोनों कोच अटेंडेंट ने लोहित को डराकर कहा कि यह राशि चेकिंग के दौरान जब्त हो जाएगी. ऐसे में आरोपियों ने लोहित से दोनों बैग ले लिए थे. दोनों ने चोरी की योजना ट्रेन में बनाई और इसके बाद बैग लेकर कोटा जंक्शन पर उतर गए. जंक्शन के बाहर उतरकर टैक्सी की और इसके बाद हिंडौन बयाना पहुंच गए. चोरी की राशि योगेश ने अपने भाई मनोज जाटव और चचेरे भाई रॉकी जाटव को दी थी. जीआरपी थाना अधिकारी मनोज सोनी ने बताया कि मनोज जाटव को 4.9 और रॉकी जाटव को 2.4 लख रुपए दिए गए थे.
भरतपुर और आगरा से पकड़े आरोपी :जीआरपी थाना अधिकारी ने बताया कि उनकी पूरी टीम इन आरोपियों की पड़ताल में लगी हुई थी. ऐसे में भरतपुर से योगेश जाटव और उसके भाई मनोज जाटव को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके चचेरे भाई रॉकी जाटव को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके से पकड़ा है. तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से इन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.