कोटा.कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की सख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की सोमवार को 275 पहुंच गई. वहीं कोरोना के संक्रमित से एक मौत भी हुई है. सोमवार को जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कोटा शहर के नए एसपी डॉ. विकास पाठक भी शामिल है. ऐसे में उन्होंने अपने को अन्वेषण भवन में ही सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है.
डॉ. पाठक ने बीते शनिवार को ही कोटा शहर एसपी का चार्ज लिया था. कोटा जिले में नवंबर महीने की बात की जाए तो 2 हजार 807 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं और बीते 3 दिन की ही बात की जाए तो कुल 718 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
5 बार आई दिलावर की रिपोर्ट पॉजिटिव-
चिकित्सकों के मुताबिक कोविड-19 का असर इस बार की लहर में ज्यादा नजर आ रहा है. यही वजह है कि इस बार मरीजों को सही होने में ज्यादा वक्त लग रहा है. मरीज कई रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. रामगंजमंडी के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर 6 नवंबर को जयपुर में कोरोना से पॉजिटिव आए थे. इसके बाद से ही वह कोटा आ गए और यहां पर मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भी भर्ती हुए थे. बाद में उन्हें होम क्वारंटाइन भी किया गया. दिलावर की अब तक कुल 45 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं.