कोटा. गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मलारना-डूंगर में गुर्जर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम किया हुआ है. प्रदर्शनकारी पिछले 4 दिनों से टेंट लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं.
गुर्जर आरक्षण Live: 26 ट्रेनें रद्द, 16 आंशिक रूप से प्रभावित, देखें List - प्रभावित ट्रेनें
गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मलारना-डूंगर में गुर्जर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम किया हुआ है.
आपको बता दें कि इसके चलते कोटा मंडल का रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने सोमवार को भी एक साथ चार बुलेटिन जारी कर 26 ट्रेनों को पूरी तरह और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इसके साथ ही 22 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. रेलवे को पिछले 4 दिनों में करीब 5 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. वहीं करीब 100 से ज्यादा गाड़ियों को रद्द किया गया है. इतनी ही गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.
11 फरवरी को ये ट्रेनें हुईं रद्द
- 04151 कानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस.
- 12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस.
- 12264 निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस शामिल है.
- इसी तरह से 11 और 12 फरवरी को रद्द गाड़ियों में 12059 कोटा निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
- 12060 निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्स्प्रेस.
- 59814 यमुना-ब्रिज आगरा कोटा पैसेंजर.
- 59813 कोटा-यमुना ब्रिज आगरा पैसेंजर.
- 54793 मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर.
- 54794 सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर.
- 13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस शामिल है.
- 12 फरवरी को 12963 हजरत निजामुद्दीन उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस.
- 12478 जामनगर-श्री वैष्णो देवी माता कटरा एक्सप्रेस.
- 12263 पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
- 12416 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस.
- 19039 बांद्रा-टर्मिनस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस.
- 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस.
- 13 फरवरी को 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
- 11 और 12 फरवरी को आंशिक रूप से गाड़ियों में 59806 बयाना-जयपुर पैसेंजर शामिल है, जो सवाई माधोपुर से शुरू होकर ही जयपुर जाएगी. वापसी में 59805 जयपुर-बयाना पैसेंजर केवल सवाई माधोपुर तक ही जाएगी.
- 69156 मथुरा-रतलाम और 69155 रतलाम-मथुरा मेमू ट्रेन कोटा से मथुरा के बीच में रद्द रहेगी. यह दोनों तरफ कोटा से रतलाम ही चलेगी.
- इसी तरह 59811 रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर कोटा स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेट होगी. वापसी में गाड़ी आगरा-फोर्ट रतलाम पैसेंजर बनकर कोटा स्टेशन से ही रतलाम की तरफ रवाना होगी. यह ट्रेन कोटा से बयाना के बीच में रद्द रहेगी.
- 59812 यमुना-ब्रिज रतलाम पैसेंजर बयाना स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेट होगी, वापसी में गाड़ी रतलाम-यमुना ब्रिज पैसेंजर बनकर बयाना स्टेशन से ही रवाना होगी. यह ट्रेन बयाना से कोटा के बीच में रद्द रहेगी.