राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: 25 साल का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 25 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं संक्रमित युवक के संपर्क में आए 25 अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

corona positive, कोरोना वॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 25 लोगों को किया गया क्वारंटाइन.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:03 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही प्रशासन अलर्ट हो गया है, जिसके चलते बाजारों में काफी कम मात्रा में भीड़ नजर आई. इटावा पुलिस ने खातोली रोड, गैंता रोड, पीपल्दा रोड पर नाकेबंदी करते हुए कोटा रोड पर भी नाकेबंदी के साथ सख्ती से वाहनों को चेक किया जा रहा है. स्वयं एसएचओ मुकेश मीणा वाहनों को चेक करते नजर आ रहे हैं

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 25 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

बिना स्वीकृति के आने वाले वाहनों को नाके से वापस लौटा रहे है. साथ ही नगर से भी आवश्यक कार्य के बिना लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. आपको बतादें कि, पीपल्दा खुर्द का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम रामावतार बरनाला ने देर शाम ही पीपल्दा खुर्द, कजलिया, अमरपुरा, ख़्यावदा, चाणदा गांवों के 1 किमी परिधि क्षेत्र को 26 अप्रैल मध्यरात्रि तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया था.

लाके में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

पीपल्दा खुर्द गांव में एक 25 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम रामावतार बरनाला के निर्देश पर, और उक्त पॉजिटिव युवक के संपर्क में आये लोगों की हिस्ट्री के आधार पर तलाश शुरू करने के बाद पीपल्दा खुर्द के 23 और रोण गांव के 2 लोगों को इटावा आईटीआई कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है साथ ही पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:चिकित्सा मंत्री अपनी बात साबित करें, अन्यथा प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: शेखावत

एसडीएम रामावतार बरनाला ने बताया कि, उक्त पॉजिटिव युवक के संपर्क में आये 25 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है, साथ ही उक्त युवक की संपर्क हिस्ट्री तलाशी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details