राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा को 11 साल बाद फिर मिला JEE Advanced का Exam Centre, 2 हजार 412 स्टूडेंट देंगे CBT मोड पर परीक्षा - JEE Advanced

आईआईटी दिल्ली 27 सितंबर को JEE Advanced की परीक्षा आयोजित कर रहा है. कोटा में 11 साल बाद इसका सेंटर दिया गया है. यहां 9 परीक्षा केंद्रों पर 2412 स्टूडेंट सीबीटी मोड पर पेपर देंगे.

कोटा में जेईई एडवांस, Rajasthan hindi news
कोटा में JEE Advanced के लिए 9 परीक्षा केंद्र

By

Published : Sep 24, 2020, 11:17 AM IST

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस को आईआईटी दिल्ली 27 सितंबर को आयोजित कर रहा है. इसके लिए 222 शहरों में 1150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर एक लाख 60 हजार रजिस्टर्ड स्टूडेंट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देंगे.

कोटा में JEE Advanced के लिए 9 परीक्षा केंद्र

कोरोना के कारण केंद्र सरकार की गाइडलाइन में परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित क्षमता के 50 फीसदी स्टूडेंट को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रवेश दिया जाएगा. कोटा में भी 9 परीक्षा केंद्रों पर 2412 स्टूडेंट CBT मोड पर पेपर देंगे. कोटा में जेईई एडवांस की जिन केंद्रों पर परीक्षा होगी, उनमें शिव ज्योति स्कूल के तीन सेंटर, बिट्स एंड बाइट इन्फोकॉम, परीक्षा डेस्क, ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन, फिनिक्स ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर और वाईबल सॉल्यूशन पर सेंटर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों की JEE Mains परीक्षा कल, ई-मेल व कॉल के माध्यम से दी सूचना

कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के नियमों की पालना करते हुए परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी में 2:30 से 5:30 बजे तक होगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सीट छोड़कर विद्यार्थियों को पेपर दिया जाएगा.

बता दें कि कोटा में बीते 11 साल से जेईई एडवांस का परीक्षा केंद्र नहीं था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से यहां पर इस बार जेईई एडवांस का परीक्षा केंद्र भी अलॉट किया गया किया गया है. जबकि इससे पहले जेईई मेन, नीट व यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के सेंटर यहां पर थे. अब कोटा का सेंटर चालू होने के बाद स्टूडेंट को बाहर नहीं जाना होगा. साथ ही इस मांग को लेकर कोटा के कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग और अभिभावक भी लंबे समय से मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details