राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2023: राजस्थान के राउंड 2 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी, MBBS की 2280 सीट खाली

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने राजस्थान स्टेट के लिए राउंड 2 के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. राजस्थान में एमबीबीएस की 2208 सीटों का आवंटन काउंसलिंग राउंड 2 में किया जाएगा.

2208 MBBS seats in second round of NEET UG 2023
NEET UG 2023: राजस्थान के राउंड टू काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी, 2280 सीट खाली

By

Published : Aug 17, 2023, 5:37 PM IST

कोटा. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग के राउंड- 2 के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग राउंड 2 के लिए कुल 2208 एमबीबीएस सीटें खाली हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कुल 35 मेडिकल संस्थान हैं. जिनमें से 25 सरकारी गवर्नमेंट सेक्टर व 10 मेडिकल संस्थान प्राइवेट सेक्टर से हैं. इन 35 मेडिकल संस्थानों में कुल 4709 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध थीं. इसमें राउंड 1 के तहत 2501 एमबीबीएस सीटें आवंटित हुई हैं. जिसके बाद अब 2208 एमबीबीएस सीटें राउंड 2 के तहत आवंटन में शेष बची हैं.

पढ़ें:NEET UG 2023 Counselling : MCC ने जारी की AIQ की सीट मैट्रिक्स, सरकारी-डीम्ड मिलाकर 17534 सीटें पहले राउंड में शामिल

देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग राउंड 1 से आवंटित एमबीबीएस सीट से रिजाइन करने के लिए विद्यार्थियों को 22 अगस्त शाम 5 बजे तक का समय है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि 22 अगस्त के बाद रेसिग्नेशन संभव नहीं है. साथ ही नया एकेडमिक सेशन 1 सितंबर से मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा.

पढ़ें:MCC ने MBBS एडमिशन के लिए निर्देश किए जारी, स्ट्रे वैकेंसी में सीट छोड़ी तो 2 साल के लिए काउंसलिंग एलिजिबिलिटी होगी खत्म

राउंड-2 में उपलब्ध MBBS सीट्स

  1. गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में 587 सीटें
  2. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में गवर्नमेंट 8 सीटें
  3. कुल गवर्नमेंट एमबीबीएस 595 सीटें
  4. प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में सामान्य एमबीबीएस 809 सीटें
  5. गवर्नमेंट व प्राइवेट मैनेजमेंट एमबीबीएस 477 सीटें
  6. एनआरआई एमबीबीएस 327 सीटें

पढ़ें:NEET UG 2023: राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग में जॉइनिंग अब 9 अगस्त तक

  1. रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग व फीस डिपोजिशन 16 से 19 अगस्त
  2. सीट मैट्रिक्स व प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 23 अगस्त
  3. चॉइस फिलिंग 21 से 25 अगस्त
  4. ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट 28 अगस्त
  5. एलॉटमेंट सीट प्रिंटआउट 29 अगस्त से
  6. फिजीकल रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 31 अगस्त से 4 सितंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details