कोटा. कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने और और लोग इससे बचे रहें इसके लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने 23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पूरे कोटा जिले में 200 टीमें गठित की जाएगी, जो घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी. ये स्क्रीनिंग 4 अप्रैल से शुरू होगी. सबसे पहले कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके को चिन्हित किया गया है, जहां पर स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन भी एरिया में ये स्क्रीनिंग होगी, वहां पर जीरो मोबिलिटी एरिया बनाया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को आने जाने की छूट नहीं होगी, साथ ही उस थाना क्षेत्र में केवल दूध और सब्जी की होम डिलीवरी और भोजन सप्लाई के अलावा कोई बाहर नहीं निकल सकेगा.
बीएलओ करेंगे डेटाबेस तैयार
जिला कलेक्टर के कक्ष में संभागीय आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों की मीटिंग में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बीएलओ डेटाबेस तैयार करेंगे.