इटावा (कोटा). दीगोद कस्बे के कृषि विज्ञान केंद्र के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर कोटा से दीगोद की ओर आ रहे भेड़ों के समूह को पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए संतुलन खोकर टक्कर मार दी.
बता दें कि ट्रक की गति इतनी तेज थी कि 30 फीट तक वह भेड़ों को रौंदता ही चला गया. जिससे 20 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 10 से अधिक भेड़े घायल हो गई है. भेड़ मालिक सुराराम ने बताया कि वह भेड़ चराने जा रहा था कि गुरुवार को सुबह दीगोद कृषि विज्ञान केंद्र के पास पीछे आ रहे ट्रक ने भेड़ समूह को कुचल दिया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ा.