इटावा (कोटा) .इटावा उपखंड क्षेत्र के करवाड़ गांव के समीप से निकल रही डुंगरली गांव को जोड़ने वाली पुलिया बारिश में बह गई.इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी की पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा पानी के साथ बह गया है.
जिसके कारण डुंगरली ,रोहिली व मोरखुंदना गांव के ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता ठप्प हो गया है. ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है.