राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 19, 2019, 3:19 PM IST

ETV Bharat / state

करवाड़-डुंगरली के बीच स्थित सुखनी नदी की पुलिया का हिस्सा बहा

कोटा के रही डुंगरली गांव को जोड़ने वाली पुलिया का 20 मीटर का हिस्सा बारिश में बह गया. इस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आवागमन का बंद,बारिश में पुलिया बह ,आवागमन में परेशानी, 20मीटर का हिस्सा बारिश,Traffic stop,The culvert swept rain,Traffic trouble,20 meters of rain

इटावा (कोटा) .इटावा उपखंड क्षेत्र के करवाड़ गांव के समीप से निकल रही डुंगरली गांव को जोड़ने वाली पुलिया बारिश में बह गई.इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी की पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा पानी के साथ बह गया है.

बारिश में पुलिया का 20मीटर का हिस्सा बह

जिसके कारण डुंगरली ,रोहिली व मोरखुंदना गांव के ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता ठप्प हो गया है. ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंःकोटा में मगरमच्छों का आतंक....आमजन में फैली दहशत

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी जगनलाल मीणा ने बताया कि करवाड़ डुंगरली पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा टूट गया है. इसे जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details