राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में हुई ढाई इंच बारिश, बैराज के पांच गेट खोल छोड़ा जा रहा पानी

कोटा बैराज के पांच गेट 3-3 फीट खोले गए हैं. जिनसे 18,690 क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोटा में 64.80 एमएम बारिश हुई है.

five-gates-of-barrage-being-left-open

By

Published : Jul 27, 2019, 1:54 PM IST

कोटा.बैराज पर पिछले 24 घंटे में 64.80 एमएम बारिश दर्ज की गई है. यानी कि ढाई इंच से ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में कोटा में हुई है. कोटा व आसपास के एरिया में बारिश और जवाहर सागर डैम से तीन मशीनें चालू कर पानी चंबल नदी में छोड़े जाने के चलते कोटा बैराज का जलस्तर 852.90 फ़ीट पहुंच गया था. जिस को मेंटेन रखने के लिए कोटा बैराज के पांच गेट 3-3 फीट खोले गए हैं. जिनसे 18690 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

बैराज के गेट खोले जाने से सैकड़ों की संख्या में लोग बैराज व कोटा बैराज के पैरेलल पुल पर पहुंच गए हैं. ऐसे में यातायात जाम की स्थिति वहां पर बन गई है. जिसकी सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी बैराज व पैरेलल पुल पर तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों को पैरेलल पुल पर नहीं रूकने दे रहे हैं.

बैराज के पांच गेट खोल छोड़ा जा रहा पानी

बैराज अभियंता अंजू मीणा का कहना है कि उन्हें बैराज का वाटर लेवल 852 फीट पर मेंटेन करने के निर्देश हैं. ऐसे में 15 फ़ीट गेट ओपन कर पानी की निकासी कोटा बैराज से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details