कोटा.एक तरफ गर्मीयों की छुट्टीयां की वजह से ट्रेनों में यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है. तो वहीं रेलवे के रिजर्वेशन काउन्टर का सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो गई हैं. कोटा में सीएडी सर्किल और डकनिया रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे के रिजर्वेशन काउन्टर का सर्वर करीब 2 घंटे तक डाउन हो गया.
कोटा : 2 घंटे डाउन रहा रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर का सर्वर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी - passenger
कोटा में रेलवे रिजर्वेशन के काउन्टर का सर्वर डाउन हो गया. रिजर्वेशन करवाने के लिए आए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पडा. सर्वर करीब 2 घंटे तक डाउन रहा.
रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को करना पड़ रहा है इंतजार
रिर्वेशन करवाने आए यात्रियों को घंटो तक इंतजार करना पड़ा. कोटा से नई दिल्ली, जयपुर, मुम्बई, गुजरात जाने वाले यात्रियों की इस मुसीबत का समाधान रेलवे के पास नहीं था. रिजर्वेशन करवाने आए यात्रियों का कहना है कि काफी देर से खड़े रहकर इंतजार कर रहे है. ट्रेनों में गर्मीयों की छुट्टीयों की वजह से पहले ही सीटे नहीं है. ऐसे में जो ट्रेने बची है, उसमें भी सीटे भरने के कगार पर है.