राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा में छत से गिरकर एक की मौत, वहीं सड़क हादसे में अस्पताल कर्मी ने दम तोड़ा - इटावा में बाइक विद्युत पोल से टकरा

रोण गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति शराब के नशे में छत पर से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य हादसे में बाइक विद्युत पोल से से टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक विनोद हरिजन राजोपा गांव का निवासी था. जो मांगरोल अस्पताल में ड्यूटी कर अपने गांव में लौट रहा था.

2 died in accident in Itawa, Kota news
इटावा में बाइक विद्युत पोल से टकरा

By

Published : Feb 4, 2021, 5:18 PM IST

इटावा (कोटा). रोण गांव में बुधवार की रात को एक 40 साल के व्यक्ति को शराब का सेवन करना उस समय भारी पड़ गया, जब वह शराब पीकर अपने मकान की छत पर जा पहुंचा और मकान की छत से नीचे गिर जाने से पूरी रात अचेत अवस्था में पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गई.

इटावा में दो अलग हादसों में दो की मौत

परिजनों को घटना का पता अलसुबह लगा तो परिजन उसे लेकर इटावा अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी पहुंची है और मृतक लेखराज सुमन के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें.अलवरः वैन और फॉर्च्यूनर में हुई भीषण भिड़ंत, पांच घायल एक की मौत

जानकारी के अनुसार 40 साल के लेखराज सुमन रोण गांव का निवासी था, जो शराब का आदी था. बीती रात शराब का सेवन कर अपने मकान की छत पर गया तो वहां से नीचे गिर जाने और पूरी रात अचेत अवस्था मे पड़े रहने के चलते उसकी मौत हो गई. वहीं इटावा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाइक सवार की मौत

अयाना थाना क्षेत्र के चाणदा गांव में बीती रात्रि को एक विद्युत पोल से टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मांगरोल अस्पताल से ड्यूटी करके अपने गांव रजोपा लौट रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति विनोद हरिजन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक विनोद हरिजन मांगरोल से चलकर अपने गांव जा रहा था, तभी चाणदा गांव के पास बाइक असंतुलित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई. हादसे में मौके पर ही विनोद नाम के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद अयाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के शव का इटावा अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details